जबरदस्त कानपुर न्यूज़ संपादक ठाकुर अंजली सिंह संपादक बनी मीडिया प्रेस क्लब की यूपी प्रदेश महामंत्री

आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कानपुर मुख्यालय की राष्ट्रीय कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव शिवकुमार शर्मा जी, यूपी प्रदेश अध्यक्ष उमेश भार्गव, यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव प्रकाश मिश्रा की आपसी सहमति से यूपी में प्रदेश महामंत्री के पद पर जबरजस्त कानपुर न्यूज संपादक ठाकुर अंजली सिंह को मनोनीत करते हुए घोषणा पत्र जारी कर दिया गया ।
घोषणा पत्र जारी होते ही कानपुर जिलाध्यक्ष रूपन वर्मा व कानपुर जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा शुभकामनाएं देते हुवे प्रदेश महामंत्री का प्रमाण पत्र सौंपा,
कानपुर पत्रकारिता जगत में ठा. अंजली सिंह का नाम यूपी प्रदेश महामंत्री में आते ही खलबली मच गई और लोग शुभकामनाये प्रेषित करते नजर आए, पत्रकारिता जगत में इनका सहयोग करने की भावना सभी को प्रेरित करती है ।
इस शुभ अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब परिवार से एम डी शर्मा, गौरव टाइगर पासवान, पंकज गौतम, एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, रुपन वर्मा, प्रवीण सिंह, केशव तिवारी, कशिश सिंह इत्यादि लोग रहे उपस्थिति ।
प्रदेश महामंत्री का पदभार संभालते हुवे पत्रकार हितो पर, बोली कि जब से पत्रकारिता जगत में पहन रखा तभी से पत्रकारों की मदद करना शुरू कर दिया आज पत्रकारों के साथ भेदभाव और कई ऐसी परेशानी आती है जिसमें कोई किसी का साथ नहीं देता मगर मैं इस पद का भार संभालते हुए किसी भी जिले किसी भी शहर में पत्रकार साथी के साथ कोई भी दुर्घटना होती है या कोई भी परेशानी आती है तो मैं सदैव उनके साथ खड़ी हूं
✍️फास्टन्यूज यूपी से विवके तिवारी की रिपोर्ट ✍️