✍️एडमिट कार्ड लेने जा रही किशोरी सड़क हादसे में घायल ✍️

✍️एडमिट कार्ड लेने जा रही किशोरी सड़क हादसे में घायल ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

✍️ सोनम पुत्री राम सुमेर, निवासी पूरे गुरु दीन, जिगना, एडमिट कार्ड लेने के लिए शंकरपुर इंटर कॉलेज जा रही थी। जैसे ही वह जगतपुर चौराहे के सलोन रोड स्थित गेट के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल किशोरी को जगतपुर पुलिस स्टाफ की मदद से जगतपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां किशोरी का प्राथमिक उपचार किया गया वहीं उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. एलपी सोनकर ने बताया कि किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है, और बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है वही जब जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️