✍️रोड पर खड़े डिसियम में कार सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,6 लोग गंभीर रूप

✍️रोड पर खड़े डिसियम में कार सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,6 लोग गंभीर रूप घायल ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर पंचशील स्कूल के पास रोड पर ही खड़े डिसियम में अल्टो वाहन सवार युवक प्रयागराज कुंभ स्नान करके लखनऊ की ओर जा रहे थे तभी पंचशील स्कूल के पास रोड पर ही खड़े डिसियम में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑल्टो वाहन सवार जिनमे सुभाष

सन ऑफ जटाशंकर उम्र 35 वर्ष, बिहार , इंदिरा देवी वाइफ ऑफ जटाशंकर उम्र 40 वर्ष , बिहार, दीपेश कुमार सन ऑफ वीरेंद्र लाल उम्र 27 वर्ष , बिहार, गिन्नी चौधरी वाइफ ऑफ सुभाष चौधरी उम्र 40 वर्ष, बिहार, सुजीत कुमार चौधरी सन ऑफ जटाशंकर चौधरी उम्र 30 वर्ष, बिहार,गंभीर रूप से घायल हो गए वही एक छात्रा मोहिनी शर्मा डाटा ऑफ ज्ञानेंद्र शर्मा , उम्र 22 वर्ष गांव, कुसमी ,जो कोचिंग पढ़कर घर वापस जा रही थी वही साइकिल अनियंत्रित होकर डीसीएम में जा घुसी

जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, तभी ग्रामीणों का 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार हुआ वही जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका प्राथमिक उपचार किया गया वहीं प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर होने के कारण सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️