उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर घुसा ट्रक में ✍️

✍️बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर घुसा ट्रक में ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुज अपना पंप जलालपुर के पास अभय सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह,ग्राम जिंगना ,वही शुक्रवार की रात लगभग 8.00 बजे ट्रक डलमऊ की ओर से जगतपुर की ओर जा रहा था वही ट्रक के पीछे बाइक सवार युवक भी था तभी अचानक ट्रक ने ब्रेक मारी और बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसा तभी ग्राम प्रधान जलालपुर बिन्नु सिंह द्वारा युवक को जगतपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार किया गया वही जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के डॉक्टर लाइक अहमद से बात हुई हुई तो उन्होंने बताया कि युवक को गंभीर चोटे आने के कारण जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है✍️

✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️