✍️बरगदहा गांव में लगभग 8 वर्ष से खडंजा जर्जर बारिश में आवागमन में होती है परेशानी✍️

✍️बरगदहा गांव में लगभग 8 वर्ष से खडंजा जर्जर बारिश में आवागमन में होती है परेशानी✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत टाघन ग्राम सभा में स्थित बरगदहा गांव में लगभग 8 वर्षो से खड़ंजा की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। खडंजा की मरम्मत न होने के कारण खडंजा जगह -जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है गांव के निवासी गोलू ,पिंकू , सुरेश, शिवा, राजेंद्र ,शिवम, ने बताया है कि खड़ंजे की स्थिति इतनी खराब है कि चार पहिया वाहन के गुजरने पर किनारे खड़े होने की जगह तक नहीं बचती विशेष रूप से बारिश के मौसम में लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरगदहा गांव की लगभग आधी आबादी इस खड़ंजे का उपयोग करती है स्थानीय निवासियों की मांग है की बारिश के मौसम से पहले खडेंजे की मरम्मत करवाई जाए ताकि लोगों को परेशानी के सामना न करना पड़े✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️