Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
शंकरपुर में राना बेनी माधव बाक्स सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

रायबरेली जिला के जगतपुर के शंकरपुर विद्यालय में राणा बेनी माधव बाक्स सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
7 जनवरी को शहीद स्मारक मुंशीगंज गोलीकांड से प्रारंभ होने वाले श्रद्धांजलि समारोह के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दिया जाने वाला सामान दौलतपुर सरेनी के बाद 14 जनवरी को शंकरपुर में समाप्त हुआ इस मौके पर एसडीएम ऊंचाहार पूर्व डायरेक्टर एसबीआई हरिचंद्र बहादुर सिंह धीरज सिंह अनुज सिंह जय सिंह देवी शंकर वर्मा बुधेन्द् सिंह सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे और राना बेनी माधव बख्श सिंह की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर धीरज सिंह ने निर्धन और जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर का वितरण के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण भी किया गया।
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️