✍️स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के तहत बैरिहार गांव में सर्वेक्षण हुआ , शौचलय व्यवस्था का किया गया सत्यापन ✍️
✍️स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के तहत बैरिहार गांव में सर्वेक्षण हुआ , शौचलय व्यवस्था का किया गया सत्यापन ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

रायबरेली जिले के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के बैरिहार गांव में 28 जुलाई 2025 को स्वच्छ सर्वेक्षण के टीम के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण का सत्यापन किया गया। टीम ने ग्राम पंचायत बैरीहार में विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण किया। सर्वेक्षण में प्राथमिक विद्यालय की सफाई, शौचालय, दिव्यांग शौचालय और हैंड वाशिंग की व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को प्राप्त शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।टीम ने वर्तमान में चल रही सफाई संबंधी योजनाओं की वाल पेंटिंग और एकत्रित जल की निकासी व्यवस्थाओं का भी सत्यापन किया।

भारत सरकार प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण कराती है। इसके आधार पर ग्राम पंचायतों को अच्छे सफाई कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाता है।इस अवसर पर इन्वेस्टिगेशन नैना गुप्ता, टीम के नोडल मनीष चंद्रा, विकास खंड से सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगतपुर अनिल कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव अमित सोनकर, खंड प्रेरक संदीप पाण्डेय और ग्राम प्रधान करन बहादुर सिंह उपस्थित रहे✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



