उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️बैरीहार गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे के पानी के नाले के अंदर भैंस के दो बछडे धसे ✍️

✍️बैरीहार गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे के पानी के नाले के अंदर भैंस के दो बछडे धसे ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत बैरिहार गांव में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के पानी के नाले के अंदर बैरिहार गांव के गोरख की भैंस के दो बछडे दलदल में धस गए जिससे नाले के अंदर बहुत अधिक मात्रा में पानी व बालू होने के कारण भैंस के बछडे के दोनो पैर अंदर धस गए तभी गांव के ही युवकों के द्वारा ही

पूरी सूझ बूझ से बझड़े को दलदल से लगभग 3 घाटे की कड़ी मेहनत से बाहर निकला गया वही इस मौके पर गांव के ,रामसजीवन,दीपक ,अजीत, ,ननकाऊ,रामबदन, शिवम, विकाश,दीपांशु, विमल रामकिशोर आदि मौजूद रहें। वही ग्रामीणों का कहना है की नाले की जल्द से जल्द सफाई होनी चाहिए ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️