✍️बाइक सवार को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर महिला की मौत तीन घायल ✍️

✍️बाइक सवार को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर महिला की मौत तीन घायल ✍️
👉जगतपुर, रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछवारा-चडरई मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बिंदागंज (सारदा नहर ) के पास बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला की डंपर के नीचे आने से कुचल कर मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तभी 108 एंबुलेंस पायलेट विपिन कुमार, एमटी दीपक कुमार की सहायता से घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।
मंगलवार को पिछवारा चडरई मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बिंदागंज पुल के पास बाइक सवार को कुचल दिया जिस पर बैठी रामकली (40) पत्नी राम लखन निवासी लालजी का पुरवा थाना जगतपुर की मौके पर मौत हो गई तथा बाइक चालक अनिल पुत्र शोभा लाल निवासी भदिहा थाना भदोखर व रेनू पत्नी रामसेवक निवासी लाल जी का पुरवा थाना जगतपुर व उसका बेटा प्रियांशु उम्र डेढ़ वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को आनंन-फानन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अनिल और रेनू की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर प्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल अवस्था में आए थे। जिसमें अनिल और रेनू की हालत काफी गंभीर थी।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को हिरासत में ले लिया तथा मौके का फायदा उठाकर डंपर चालक फरार हो गया पुलिस ने शव का पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा थानेदार बबिता पटेल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा वहीं डंपर को पकड़ लिया गया है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️