✍️कर्तव्यनिष्ठ उपनिरीक्षक मृत्युंजय बहादुर को नम आंखों से दी गई विदाई✍️

✍️कर्तव्यनिष्ठ उपनिरीक्षक मृत्युंजय बहादुर को नम आंखों से दी गई विदाई✍️
‼️जगतपुर (रायबरेली)‼️
✍️ थाने में तैनात उपनिरीक्षक मृत्युंजय बहादुर का गैर जनपद उन्नाव स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।मृत्युंजय बहादुर एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, निष्पक्ष और न्यायप्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।उनके स्थानांतरण की खबर मिलते ही क्षेत्रीय लोगों में मायूसी का माहौल छा गया।बृहस्पतिवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार राय स्वयं मौजूद रहे।पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों ने उपनिरीक्षक को नम आंखों से विदाई दी।सभी ने उनके सरल स्वभाव और कर्तव्य परायणता की प्रशंसा की।थाने में उनके योगदान को याद कर लोग भावुक हो उठे।इस दौरान फूलमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए।उपनिरीक्षक पंचम लाल सोनकर, ऋषिकेश, अजीत सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।साथ ही अमित सिंह, हेमंत वर्मा, पवन यादव, सोनू, रवि समेत अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें एक सच्चा जनसेवक बताया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️