उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️ शंकरपुर माइनर को किसानों ने चंदा लगा के करवाई सिल्ट की सफाई✍️

👉 शंकरपुर माइनर को किसानों ने चंदा लगा के करवाई सिल्ट की सफाई👈
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️विगत कई वर्षों की भर्ती इस बार भी अपनी फसल को सूखे से बचने के लिए किसानों ने चंदा लगा कर लगभग 50000 रुपए इक्कठा कर के सारदा नहर हेड से दौलतपुर तक जेसीबी बुलाकर लगभग 2 किलोमीटर तक सिल्ट की सफाई का कार्य पूर्ण कराया । किसानों के खेत में पानी पहुंचने पर किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर किसान कल्लू सिंह भदवारिया, विमलेश सिंह , पवन कुमार सिंह , मुन्ना मौर्य , विकास त्रिपाठी हनुमान, राजू मौर्य , विंशनुपाल यादव, आदि किसान मौके पर मौजूद रहे ✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️