✍️जगतपुर , ऊंचाहार पुलिस ने 2900 ग्राम अवैध गांजा, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ✍️

✍️जगतपुर , ऊंचाहार पुलिस ने 2900 ग्राम अवैध गांजा, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली पुलिस ने जगतपुर और ऊंचाहार थानों की संयुक्त कार्रवाई में दो नशीले पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2900 ग्राम अवैध गांजा, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अनोखेलाल उर्फ नोखेलाल और ललित मोहन उर्फ राहुल द्विवेदी हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विवरण इस प्रकार हैं अनोखेलाल उर्फ नोखेलाल पिता सजनलाल निवासी सराय हरदो थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली ललित मोहन उर्फ राहुल द्विवेदी पिता प्रेमशंकर द्विवेदी निवासी जमुनीपुर चरुहार थाना गदागंज जनपद रायबरेली बरामद सामान में शामिल हैं अवैध गांजा 2900 ग्राम अवैध तमंचे जिंदा कारतूस 2 (315 बोर)मोटरसाइकिल 2 (UP33 BR 7617, UP71 BC 4637)नकदी 51,000 रुपये वही गिरफ्तारी करने वाली जगतपुर व ऊंचाहार की टीम में जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय,उ0नि0 अजीत कुमार सिंह,उ0नि0 अमन कुमार,आ0 रामकुमार,आ० शिवप्रकाश,आ० दिपांशु,थाना ऊंचाहार पुलिस टीमउ0नि0 वागीश कुमार मिश्रा ,उ0नि0कमल सिंह,आ० रवि कुमार✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️