✍️राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर ने आभार एवं रंगोंत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया✍️

✍️राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर ने आभार एवं रंगोंत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया✍️
👉पुष्प वर्षा कर खेली गई होली अबीर लगाकर मिले गले 👈
‼️जगतपुर, रायबरेली ‼️
✍️बृहस्पतिवार को राना पार्क शंकरपुर में स्थित 1857 क्रांति के महानायक राना बेनी माधव सिंह की विशालकाय अश्वरोही आदमकद प्रतिमा अनावरण का आभार एवं होली मिलन समारोह राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर के द्वारा इं कॉलेज शंकरपुर में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व एसबीआई डायरेक्टर श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह एवं समिति संयोजक डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह सहित समिति के सभी वरिष्ठ समिति पदाधिकारीयों ने राना बेनी माधव सिंह पार्क के बगल में स्थित राना साहब की कुलदेवी दुर्गा माता धाम में दुर्गा मैया के दर्शन-पूजन किए तत्पश्चात राना पार्क पहुंचकर राना साहब की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा पर सभी ने पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाए। प्रतिमा अनावरण के बाद यह पहली बैठक थी। बैठक में अनावरण कार्यक्रम को सफल ढंग से पूरा कराने के लिए सभी पदाधिकारियों को आभार व्यक्त किया गया।
⚫खूब अबीर गुलाल चला⚫
होली मिलन समारोह की शुरुआत में सबसे पहले राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने उपस्थित सभी समिति के पदाधिकारी एवं सम्मानितों के ऊपर पुष्प वर्षा की उसके बाद अबीर से होली खेली गई और सभी गले मिले।
⚫आभार व्यक्त एवं सम्मान⚫
कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सभी पदाधिकारी का सम्मान किया गया सभी को फूल माला पहनाया गया स्मृति चिन्ह के रूप में राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा भी दी गयी।
⚫राना समिति के संरक्षक श्री बुधेंद्र बहादुर सिंह ने होलिकोत्सव गीत गाया⚫
समिति के संरक्षक खरू के लंबरदार एवं पूर्व शिक्षक बुधेन्र्द बहादुर सिंह ने होलिकोत्सव गीत गाकर मानो कार्यक्रम में समां ही बांध दी हो। फाग में होने वाले राना साहब की वीरता संबंधी विभिन्न कविताएं गाई जिसमें सभी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन राना समिति के संयोजक डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।
⚫राना समिति शंकरपुर के अध्यक्ष ने लिया यह निर्णय⚫
श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे जो पदाधिकारी एवं समाज के सम्मानित एवं आदरणीय सभी वे जो राना साहब की प्रतिमा अनावरण में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं वह जिस भी कारण से बैठकों एवं होली मिलन में नहीं आ पाए याकि अस्वस्थ होने के कारण नहीं आ पाए हैं एक निश्चित कार्यक्रम कर ऐसे सभी लोगों के घर में जाकर उनका सम्मान किया जाएगा जिसमें सभी समिति के पदाधिकारीयो ने सहमत व्यक्त की एवं रूपरेखा तैयार करने की बात रखी।
आभार बैठक व रंगोत्सव मिलन समारोह के पश्चात समरसता भोज का भी आयोजन हुआ जिसमें दाल चावल रोटी सब्जी सलाद गुड का सभी ने आनन्द लिया।
⚫पुष्प और अबीर की वर्षा से मानो की वातावरण ही रंगारंग गया हो⚫
‼️सभी ने पुष्प और गुलाल की वर्षा का आनंद लिया‼️
पुष्प की वर्षा ऐसी की गई मानो अंग से अंग, मन से मन और दिल से दिल का मिलन हो रहा हो उसके बाद अबीर और गुलाल की वर्षा हुई एक दूसरे के माथे पर सभी अबीर गुलाल लगाकर सभी का सम्मान स्वागत किया गया आपसी भाईचारा एवं प्रेम सौहार्दपूर्ण का वातावरण बन गया।
⚫राना साहब की प्रतिमा अनावरण एवं सम्मान रंगोत्सव होली मिलन⚫
इस मौके पर राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर के अध्यक्ष हरिचन्द्र बहादुर सिंह समिति के संयोजक डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अकबाल बहादुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा पाल सिंह कोषाध्यक्ष समर बहादुर सिंह सहित राना समिति शंकरपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी बद्री विशाल द्विवेदी धर्मेंद्र बहादुर सिंह रामकेश सिंह विनोद सिंह अरुणेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ शिक्षक नेता अरुण कुमार त्रिपाठी आलोक प्रताप सिंह योगेंद्र सिंह अशोक सिंह महेश प्रताप सिंह महेंद्र प्रताप सिंह राजकुमार सिंह शिव शंकर सिंह नीरज सिंह राजमोहन सिंह बालकृष्ण दास शारदा बक्श सिंह शिवकुमार सिंह दीपेंद्र बहादुर सिंह पूर्णेन्र्द सिंह सहित शंकरपुर का शिक्षक एवं उपस्थित स्टाफ एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️