✍️राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर की बैठक संपन्न✍️

✍️राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर की बैठक संपन्न✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
👉शीघ्र ही होगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,1857 वी क्रांति के अमर सेना नायक राना बेनी माधव सिंह जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
राना साहब की सम्पूर्ण जीवनी पर संयोजक प्रोफेसर डॉ अजेंद्र प्रताप सिंह लिख रहे हैं एक किताब भी👈
✍️राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह एवं समिति के संयोजक प्रोफेसर डॉ अजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों सहित सभी सम्मानित बैठक में मंचा सीन रहे। सभी समिति पदाधिकारियो ने राना साहब की कुलदेवी आदि शक्ति जगत जननी मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने मां जगदंबा के जयकारे लगाए, राना बेनी माधव सिंह के जयकारे लगाए, देशभक्ति के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में बोलते हुए संयोजक डॉ अजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिमा अनावरण संबंधी तैयारियो की विस्तृत रूप से सभी ने चर्चा की। समिति अध्यक्ष हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी के विचार जाने और अपने विचार साझा किए। शिक्षक नेता अरुण त्रिपाठी दिलीप द्विवेदी राम अकबाल बहादुर सिंह सहित सभी ने अपने विचार रखें।इस मौके पर राजकुमार सिंह बद्री विशाल अमरनाथ धीरज विजय करन देवेंद्र अजीत शारदा धीरज शिव शंकर समर बहादुर बुधेंद्र सिंह हारून सिद्दीकी विश्वनाथ राधेश्याम पाल शिक्षक नेता अरुण कुमार त्रिपाठी शिक्षक नेता दिलीप द्विवेदी राकेश शिक्षक नेता राम अकबाल बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️