✍️समर कैंप का शुभारंभ रोझइया भीखमशाह विद्यालय में✍️

✍️समर कैंप का शुभारंभ रोझइया भीखमशाह विद्यालय में✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️जगतपुर विकास क्षेत्र के पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय रोझइया भीखमशाह में समर कैंप का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार सिंह ने की।प्राथमिक शिक्षक संघ जगतपुर के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कैंप के पहले दिन अनुदेशक ज्ञान देवी ने बच्चों को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी।योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया और अभ्यास भी करवाया गया।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने समर कैंप के उद्देश्य बताए।उन्होंने बताया कि यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास है।उन्होंने सभी शिक्षकों से इस प्रयास को सफल बनाने का आह्वान किया।अनुदेशक दुर्गेश नंदिनी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का रोली-अक्षत एवं माला पहनाकर स्वागत किया।एसएमसी अध्यक्ष शारदा प्रसाद और ग्रामवासी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।योग सत्र के बाद सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गईं।अंत में दीपक कुमार ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️