✍️”योग तन-मन के संतुलन और आत्मज्ञान का मार्ग है” : डॉ. भावना श्रीवास्तव✍️

✍️”योग तन-मन के संतुलन और आत्मज्ञान का मार्ग है” : डॉ. भावना श्रीवास्तव✍️
‼️रायबरेली‼️
✍️योग दिवस से पहले मातृभूमि सेवा मिशन इकाई की जागरूकता, उत्साह और स्वास्थ्य संवाद की अनूठी पहल सैकड़ों साधकों ने लिया योग शिविर में भाग, अधिकारियों और विशेषज्ञों ने साझा किए विचार रायबरेली, 19 जून। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 3 दिन शेष बचे हैं,उससे पहले रायबरेली में योग को लेकर उत्साह चरम पर है। मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र- कुरुक्षेत्र अध्यात्म प्रेरित सेवा संस्थान की जिला इकाई द्वारा शहर के सई नदी स्थित राणा बेनी माधव बख्श सिंह पार्क में आयोजित पाँच दिवसीय विशेष योग शिविर में दूसरे दिन भी भारी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। योग कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने भारत माता और भगवान श्रीकृष्ण की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया। योगाभ्यास के उपरांत उपस्थित साधकों को संबोधित करती हुई वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव ने कहा कि “एक स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करता है और ऐसा व्यक्ति समाज व राष्ट्र के लिए अधिक उपयोगी बनता है।” उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक विकास का भी आधार है। “वेद, उपनिषद और पुराणों में योग का व्यापक वर्णन है। यह भारतीय संस्कृति की प्राचीन धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है।”डॉ. भावना श्रीवास्तव ने योग को आत्म-साक्षात्कार और आत्मज्ञान की दिशा में प्रेरित करने वाली पद्धति बताते हुए सभी साधकों को शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों का मानना है कि “योग करने से कई बीमारियां नहीं होती हैं और कई बीमारियां ठीक भी हो जाती हैं, इसलिए निरोग रहने के लिए सभी को योग अवश्य करना चाहिए।कार्यक्रम में वरिष्ठ योगाचार्य डॉ. विश्राम यादव, योगाचार्य आर.के. सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रवींद्र कुमार सिंह, पूर्व सभासद पूनम तिवारी, समाजसेवी विष्णु तिवारी, राजेश सिंह, वरिष्ठ नागरिक राजेश पांडेय, और आलोक जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।जिला संयोजक प्रदीप पांडेय द्वारा योग क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले मंशीगंज निवासी संकटा प्रसाद अग्रहरी, कल्लू और इंदिरा नगर निवासी देवता दीन को सम्मानित किया गया। उन्हें माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान, के साथ “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ हुआ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️