✍️10 साल के बच्चे को सांप ने डंसा, अस्पताल में चल रहा इलाज✍️

✍️10 साल के बच्चे को सांप ने डंसा, अस्पताल में चल रहा इलाज✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️ जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे आशा गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डंस लिया। घटना उस समय हुई जब बच्चा रास्ते से गुजर रहा था। अचानक झाड़ियों से निकले सांप ने उसे काट लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तभी प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह चौहान व परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घबराते हुए बच्चे को तत्काल जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का प्राथमिक उपचार शुरू किया।सीएचसी

के अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर डॉक्टर व डॉ लाइक अहमद ने बताया कि बच्चे की स्थिति स्थिर है और उसे लगातार निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सही समय पर इलाज मिलने से बच्चे की जान बच सकती है।गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सांप के बढ़ते खतरे को देखते हुए उचित कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में अक्सर जहरीले सांपों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे हादसे होते रहते हैं।फिलहाल डॉक्टरों की टीम बच्चे की सेहत पर नजर बनाए हुए है और स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️