✍️पठान बीर बाबा स्थल पर विशाल भंडारे का अयोजन किया गया✍️

✍️पठान बीर बाबा स्थल पर विशाल भंडारे का अयोजन किया गया✍️
🔴जगतपुर रायबरेली🔴
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बिछिया वादी गांव में दिन गुरुवार को पठान वीर बाबा स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारा प्रारंभ से पहले पठान बीर बाबा का साफा,चादर चढ़ाकर पूजा,भोग,झंडा आदि लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। जिसमे ब्लाक दल बहादुर सिंह प्रमुख एवं मंडल अध्यक्ष विनायक प्रताप सिंह सभी बिरहा गायक एवं उनके सभी सहयोगी कलाकारों को अंगवस्त्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। वही सभी अतिथियों का सम्मान माला पहनाकर प्रधान जी,कोटेदार जी एवं प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह चौहान के द्वारा किया गया। वही सभी प्रक्रिया के बाद सर्वप्रथम 07 कन्या को प्रसाद व दक्षिणा आदि देकर प्रसाद वितरण कार्य को प्रारंभ किया गया।अतिथियों द्वारा बिरहा कमेटी के सम्मान के बाद बिरहा कार्यक्रम शुरू हुआ।पूरे दिन भंडारे में भक्तों का जनसैलाब इस तरह उमड़ा जिसमे लोगों का अनुमान है कि लगभग 4000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।बिरहा मंडली ने पूरे दिन लोगों का मनोरंजन कराया व भक्तों का मन साफा,चादर चढ़ा कर पूजा,भोग,झंडा आदि लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया वही इस मौके पर पवन यादव, दिलीप यादव ,मनीष यादव, प्रशांत यादव, प्रदीप प्रजापति ,सुरेश कुमार, राजकुमार पासी, कमलेश यादव, रोहित सिंह, अमर सिंह ,अजय सिंह, कमलेश मौर्य ,शुभम आदि कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट✍️