उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️सबका भला करो करतार सबका सब विधि हो कल्याण ✍️

✍️सबका भला करो करतार सबका सब विधि हो कल्याण ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सुबह की सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महात्मा श्री ब्रजपाल जी (राज) कहा कि निरंकार पल हर हर जगह मौजूद हैं हर स्वास इस होकर ही गुजती है और सन्त हमेशा ही ईश्वर की ही आसरा लेते हैं और पल पल सुकून* भरा जीवन जीते हैं और संसार को भी यही सीख प्रदान करते हैं प्रभु से प्रार्थना करते हैं सबका भला करो करतार सबका सब विधि हो कल्याण ऐसी कल्याण कारी भावनाओं को लेकर भगत संसार में विचरण करते हैं और स्वयं भी भक्त हमेशा भक्ति से भरा जीवन जीते हैं मौजूद रहे महत्मा राम लखन जी रज्जन जी रोहन जी रती पाल जी राकेश जी आदि सांध संगत मौजूद रहे,। धन निरंकार जी✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️