✍️परमात्मा जानने योग्य है इसे जाना जा सकता है सत्गुरु✍️

✍️परमात्मा जानने योग्य है इसे जाना जा सकता है सत्गुरु✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सुबह का सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया बहन *पूनम जी* प्रभु परमात्मा का गुण गान करते हुए कहा रचनहार की हर एक रचना हर के अंदर है रचनहार तो अविनाशी है और यह रचना नस्वर है* प्रभु परमात्मा हमारे अंग संग है सांसों से भी करीब है इसकी बनाई गई हर एक रचना एक दिन मिट सकती है लेकिन यह अखण्ड, अभेद,अजन्मा, प्रभु निरंकार जिसका न कोई आदि है न मध्य न ही कोई अन्त ऐसे परमात्मा को सत्गुरु की कृपा से जाना जा सकता है और यह जानने योग्य है इसे जानकर इसकी भक्ति करते हुए इस जन्म मरण के बंधन से मुक्ति पाई जा सकती है भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने विराट स्वरूप को ज्ञान देते हुए उनके मोह को नष्ट किया था परमात्मा साकार रूप में आता ही है धर्म की स्थापना करने के लिए मानव से मानव को जोड़ने के लिए प्रेम का पाठ पढ़ने के लिए इस संसार को स्वर्ग बनाने के लिए आज सतगुरु यही सीख रहा है कि हमें मानव से मानव को जोड़ने का ही काम करना है छोटे से छोटे को भी दिल नहीं दुखाना है सबको बराबर समझते हुए सभी से प्रेम करना है इस मौके पर रती पाल जी,राम सजीवन जी,राम लखन जी, रज्जन जी, हीरा लाल जी, प्रदीप जी,राज जी, बहनें ऊषा देवी जी, वंदना जी, और *मुखी महात्मा बसन्त लाल जी*आदि सांध संगत मौजूद रही धन निरंकार जी✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️