✍️फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरहानी पहाड़गढ़ ✍️

✍️फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरहानी पहाड़गढ़ ✍️
🔴जगतपुर रायबरेली🔴
✍️सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरहानी पहाड़गढ़ में फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है अस्पताल ग्रामीणों ने लगाया आरोप की डाक्टर साहब को पहचानते ही नहीं अस्पताल आते ही नहीं✍️
✍️स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की किए वादों को तार तार कर रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आज तक डॉक्टर साहब ने कभी भी अस्पताल आने का कष्ट नहीं किया है।जिसकी वजह से हम लोग डॉक्टर साहब को पहचानते भी नहीं। शिवपति निवासी खैरहानी पहाड़गढ़ दवा लेने के लिए गई थी। अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले फार्मासिस्ट से ही दवा लेकर वापस जाना पड़ा। सनी निवासी अलीगंज दवा लेने के लिए संविदा स्वास्थ्य केंद्र हुए थे फार्मासिस्ट के द्वारा देकर वापस किया गया। सीमा निवासी अलीगंज के सर में दर्द होने की वजह से दवा लेने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गई हुई थी डॉक्टर नहीं मिले फार्मासिस्ट नहीं दवा देकर घर भेजा। रोजाना इसी तरह लगभग 20 मरीज आते हैं और फार्मासिस्ट से दवा लेकर चले जाते हैं। अधीक्षक के रहमों करम पर डॉक्टर अस्पताल आना मुनासिब नहीं समझते हैं। और ना ही अपनी नौकरी के प्रति सजक दिखाई दे रहे हैं। सुबह 11:00 बजे मरीज जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो डॉक्टर साहब की कुर्सी खाली पड़ी थी। लगभग 2 महीने पहले डॉक्टर जितेंद्र सिंह का स्थानांतरण जगतपुर हो गया था। उसके बाद से ग्रामीणों को फार्मासिस्ट के द्वारा इलाज किया जा रहा है। जब इस संबंध में सालोन सीएससी अधीक्षक अमित सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर का नाम जानने के लिए सालोन आना पड़ेगा✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️