उत्तरप्रदेशकृषिदेशरायबरेली
पंचायत भवन बैरीहार में कृषि प्रभारी ने किसानों का किया ई वेरीफिकेशन

पंचायत भवन बैरीहार में कृषि प्रभारी ने किसानों का किया ई वेरीफिकेशन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों की ई केवाईसी नहीं हो पाई थी उन किसानों की ई केवाईसी वेरीफिकेशन पंचायत भवन बैरीहार में कृषि प्रभारी ब्लॉक जगतपुर द्वारा की गई इस मौके पर 45 किसानों को ईकेवाईसी की सूचना दी
गई तथा उनकी केवाईसी प्रक्रिया भी पूर्ण की गई इस मौके पर ग्राम प्रधान करन बहादुर सिंह पंचायत सहायक सत्यम और कृषि प्रभारी ब्लॉक जगतपुर उपस्थित रहे,