
अमर शहीद राणा बेनी माधव राव राम बक्श सिंह की 218 वी जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को 24 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंच रहे हैं। यहां अमर सेनानी राणा बेनी माधव सिंह की 218 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम योगी सुबह लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से फिरोज़ गांधी डिग्री कालेज में बनाये गए हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां सबसे पहले राणा बेनी माधव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद शहीद चौक पर भी शहीदों को नमन करेंगे। यहां से सीएम योगी सीधे फिरोज़ गांधी डिग्री कालेज के आडिटोरियम पहुंचेंगे जहां मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम योगी यहां से ही हेलीकाप्टर के ज़रिए लगभग एक बजे वापस रवाना हो जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम योगी जिन रास्तों से गुजरेंगे वहां रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है।
प्रदर्शनी का अवकोलन भी करेंगे सीएम
सूचना विभाग ने यहां रायबरेली की ऐतिहासिक धरा और रणबांकुरों की जानकारी के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसका मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे। इसके बाद वह आडिटोरियम में जनता को संबोधित करेंगे। वह करीब डेढ़ घंटे शहर में रुकेंगे और फिर वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला भी सजग हो गया है।
सिविल लाइंस और डिग्री कालेज चौराहे पर रूट होगा डायवर्ट
बुधवार को कुछ घंटों के लिए सिविल लाइंस और डिग्री कालेज चौराहे पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। सुबह 10.30 से 11 बजे तक सिविल लाइंस से शहर के भीतर वाहनों की इंट्री नहीं होगी। डिग्री कालेज चौराहे पर भी इसी समय में वाहनों के आने पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री के आडिटोरियम में जाने के कुछ देर के लिए एंट्री खोली जाएगी, लेकिन उनका अभिभाषण खत्म होने पर फिर कुछ देर के लिए इन दोनों चौराहों पर वाहनों की एंट्री रोक दी जाएगी।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा कल,राणा बेनी माधव सिंह की 218वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल,सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर राणा बेनी माधव सिंह की मूर्ति स्थल पर पहुंच कर करेंगे पुष्प अर्पित,11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे शहीद चौक,शहीद चौक से 12 बजे पहुंचेंगे फिरोज़ गांधी डिग्री कालेज के ऑडिटोरियम,12 बजे से 12 बजकर 45 मिनट तक ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे शामिल।