उत्तरप्रदेशकानपुरकानपुर देहातकासगंजकुशीनगरकृषिकौशाम्बीक्राइमगाजियाबादगोंडागोरखपुरदेशप्रतापगढ़रायबरेलीलाइफस्टाइल
ग्राम पंचायत बैरीहार में तहसीलदार द्वारा किया गया औचक निरीक्षण,

ग्राम पंचायत बैरीहार में तहसीलदार द्वारा किया गया औचक निरीक्षण,
ग्राम पंचायत बैरी हार में तहसीलदार द्वारा किया गया औचक निरीक्षण तहसीलदार द्वारा पहले पंचायत भवन बैरीहार में निरीक्षण किया गया पंचायत भवन में आते ही तहसीलदार महोदय ने ग्राम प्रधान द्वारा बनाए गए पंचायत भवन को सराहा और कहा कि प्रधान द्वारा बहुत ही सुंदर कार्य कराया गया,
उसके बाद किसानों के सूखे पड़े खेतों का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम पंचायत की कई सारी पड़ी शिकायतों के निस्तारण पर भी विचार विमर्श किया गया,
तथा ग्राम पंचायत के विकास पर बाधक बन रहे लोगों के ऊपर भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया,
इस मौके पर ग्राम प्रधान करन बहादुर सिंह बीडीसी मटरू यादव, भूल्लन यादव, छत्रपाल यादव, भैया राम ,चंद्रभान सिंह, संत पाल सिंह ,एवं समस्त किसान मौजूद रहे
ब्यूरो चीफ